अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखें।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा झारखण्ड
नामुपारा जामताड़ा झारखंड 815351
विषय:- 5 दिनों की छुट्टी लेने के संबंध में
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं किशोर कुमार कक्षा तृतीय का छात्र हूं , मेरे पिताजी की तबीयत बहुत खराब है। जिस कारण मैं दिनांक :- 20/08/2021 से 25/08/2021 तक विद्यालय में अनुपस्थित रहूंगा।
अतः श्रीमान से नव निवेदन है कि मुझे 5 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए आपका सदा आभारी का पात्र बना रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम :-
कक्षा :-
क्रमांक :-
दिनांक :- 18/08/2021