समय का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र लिखें।
रांची
19/10/2020
प्रिय मित्र सोनू
नमस्ते ,
आजकल क्या कर रहे हो , बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं आया है , शायद समयाभाव के कारण समस्या से जूझना पर रहा है।
प्रिय मित्र सोनू , आज मैं आपको समय के महत्व पर कुछ जरूरी बातें बता रहा हूं। मेरे प्यारे मित्र ! समय बड़ा मूल्यवान होता है , समय पर जगना , समय पर व्यायाम , व पढ़ाई , लिखाई करने से जीवन में सफलता मिलती है। मुझे पता चला है कि आजकल तुम आलसी हो गए हो! यह बात ठीक नहीं है तुम समय के साथ चलना सीखो , जो समय के साथ चलता है वही जीवन में आगे बढ़ता है।
विशेष क्या लिखूं!
समय बहुत मूल्यवान है इसलिए समय पर उठकर पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना और समय अनुकूल दिनचर्या पर कार्य करना सीखो तभी तभी तुम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हो मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की मेरे पत्र द्वारा तुम जगने का प्रयास करोगे।
तुम्हारा प्यारा मित्र
नाम :- ________
पता :- ________
दिनांक :- ________