पत्र लेखन (औपचारिक)
परिवहन निगम को अपने गांव तक बस सुविधा आरंभ कर वाने के लिए एक प्रार्थना पत्र लिखें।
*******************
**************
सेवा में
अध्यक्ष महोदय
जामताड़ा परिवहन निगम
जामताड़ा झारखंड-८१५३५१।
दिनांक : २० जुलाई 20××
विषय : गांव तक बस सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पत्र।
मान्यवर ,
मैं राजपल्ली नगर का निवासी हूं और अपने पूरे क्षेत्र की ओर से पत्र लिख रहा हूं।
यहां हमारे गांव तक कोई भी बस सुविधा उपलब्ध ना होने की वजह से कामकाजी पुरुषों तथा स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को सुबह शाम अनेक कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। डी॰टी॰सी॰ की बसें करीब ३ किलोमीटर पहले ही छोड़ देती है। आवागमन की यह घोर असुविधा हम सभी गांव वासियों के लिए अभिशाप बनी हुई हैं। कई बार पत्र लिखने के पश्चात भी परिवहन निगम द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। बच्चों की परीक्षाएं चल रही है , बच्चे पढ़ने से अधिक इस ओर अधिक ध्यान लगा रहे हैं की सेंटर तक कैसे पहुंचा जाए ?
आपसे अनुरोध है कि कृपया हमारे इस गांव को पिछड़ा समझ कर नजरअंदाज ना किया जाए। यथाशीघ्र कोई सार्थक कदम उठाकर हमारी समस्याओं का समाधान करने का कष्ट करें।
धन्यवाद
भवदीय
कखगघ...