पत्र लेखन (औपचारिक)
अपने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए उत्तम पेयजल व्यवस्था के संबंध में कुछ सुझावों का उल्लेख करते हुए अपने प्रधानाचार्य महोदय / प्रधानाचार्या महोदया को पत्र लिखें।
***************
******************
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा
जामताड़ा झारखंड-815351
दिनांक : १९ जुलाई, २०××
विषय :- पेयजल व्यवस्था के संबंध में।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि विद्यालय प्रांगण में पीने का पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है। विद्यालय में छात्र-छात्राएं जिस पानी को पीने के लिए उपयोग में ला रहे हैं , वह अत्यंत प्रदूषित है , जिससे सभी को अनेक प्रकार की बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है। पानी की टंकी के पास एक बड़ा पेड़ है , जिसके पत्ते नीचे गिरते रहते हैं। पानी की टंकी का ढक्कन टूट जाने के कारण पेड़ के पत्तों के साथ साथ अन्य प्रकार की गंदगियां भी उस में गिरती रहती है। इन कारण से उसका पानी बहुत प्रदूषित होता रहता है। पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था के लिए आवश्यक है कि पानी की टंकी को अच्छी तरह से धाकड़ रखा जाए तथा प्रत्येक माह उसका पूरा पानी निकाल कर अच्छी तरह उसकी सफाई करवाई जाए। साथ ही , पीने का पानी अनिवार्य रूप से वाटर प्योरीफ़ायर से छनकर आना चाहिए ताकि सभी को स्वच्छ पानी मिल सके।
विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं अन्य सभी लोगों को स्वास्थ्य को सर्वाधिक प्राथमिकता देते हुए ये सारे प्रबंध करने आवश्यक है।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आप शीघ्र ही इन सुविधाओं को बेहद जरूरी मानते हुए इस दिशा से प्रभावी कदम उठाएं।
इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम :-
कक्षा :-
क्रमांक :-
सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल , जामताड़ा झारखंड-८१५३५१