14 सितंबर विशेष हिन्दी दिवस
14 सितंबर विशेष हिन्दी दिवस कब तक हम हिंदी दिवस के रूप में 14 सितंबर को मनाते रहेंगे। जबकि हमारे देश को आजादी मिले हुए लगभग 73 वर्ष हो चुके हैं।
हिंदी लेखन शाह प्रारंभ जॉर्ज ग्रियर्सन ने दी मॉडर्न वर्नाकुलर लिटरेचर ऑफ हिंदुस्तान में लिखा है।
यह कहना न होगा कि हिंदी अपने ही घर में पढ़ाई बनकर रह रही है। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है या राष्ट्रभाषा ही नहीं वरन राष्ट्रसंघ की भाषा बनने के पद पर है इस भाषा में हमारी आत्मा की आवाज बोलती है कहना न होगा कि भारतेंदु ने हिंदी को उंगली पकड़कर चलना सिखाया था उस काल के कवियों लोगों ने हिंदी को विकास के पथ पर लाने में भरपूर सहयोग किया था।
हिंदी में कहानी नाम के रूप का उदय खड़ी बोली गद्य की भाषा में हुआ था जिसमें भारतेंदु काल के लेखकों लल्लू लाल की पुस्तक प्रेम सागर सदल मिश्र के नासिकेतोपाख्यान और इंशाल्लाह खान की ...